Monday, March 27, 2017

आशीष के स्टार्टअप ने मचाई धूम, पढिए फर्श से अर्श तक पहुंचने की कहानी


ग्राउंड ज़ीरो के पांचवे एपिसोड में पढ़िए एंटरप्रेन्योर आशीष पाण्डेय की कहानी। जिनकी ज़िंदगी की बस एक ही फिलॉसफी है - We love what we do. आशीष के बारे में भले ही ज्यादा लोग न जानते हों क्योंकि इनका परिचय तो साधारण है लेकिन उपलब्धियां बड़ी । आशीष की कंपनी का नाम है W3BMINDS. जिसका मुख्य काम है लोगों के बिजनेस को सही दिशा देना ताकि बिजनेस करने वाला ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट कमा सके। आशीष की कंपनी बिजनेस के नेचर को देखते हुए एक सी स्ट्रेटजी बनाती है जिसके जरिए उस बिजनेस में सफलता के चांसेज बढ़ जाते हैं। लखनऊ की गलियों में कभी टूटी-फूटी साइकिल और अब लग्जरी कार से चलने वाले आशीष के लिए ये सफर कतई आसान नहीं रहा । एमबीए का कोर्स पूरा करने के बाद आशीष ने Creambell (आईस्क्रीम बनाने वाली कंपनी) में इंटर्नशिप की । आशीष शुरु से ही अपना बिजनेस करना चाहते थे, एक सा बिजनेस जिसमें खुद की आजादी हो और बिजनेस के जरिए दूसरों की भी मदद की जा सके । सपने को हक़ीकत में बदलने के लिए आशीष ने नौकरी छोड़ दी। कहते हैं  ‘’मैं अकेला ही चला था राहें मंज़िल, मगर लोग मिलते गए और कारवां बनता गया’’ कुछ ऐसा ही हुआ आशीष के साथ । उनके दो भाइयों रिशीष पाण्डेय, आकाश पाण्डेय  और उनकी दोस्त शेफाली ने भी नौकरी की तिलांजलि देकर आशीष के बिजनेस में हाथ बढ़ाना उचित समझा। और इस तरह इन सबने मिलकर 2011 में खुद का स्टार्टअप शुरु किया । कहतें हैं जिद के आगे पहाड़ भी झुकता है, उसी का नतीजा है W3BMINDS का अस्तित्व में आना। आज यह कंपनी देश की चुनिंदा कंपनियों में शामिल है जो इस डिजिटल इरा में बिजनेस करने वालों के लिए नया आयाम लिख रही है । यह कंपनी न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी सर्विस प्रोवाइड कर रही है । जहां एक ओर आज के दौर में नौकरियों की भारी किल्लत है, बेरोजगारी मुंह बाए खड़ी है , से में एक अलग तरह का स्टार्टअप शुरु करके आशीष ने युवाओं में रोजगार की नयी उम्मीद जगायी है । आखिर ये सब कैसे संभव हुआ ये जानने के लिए आपको ये पूरा इंटरव्यू पढ़ना होगा। क्योंकि ग्राउंड ज़ीरो ने की है  इस हक़ीकत की पड़ताल

सवाल- सबसे पहले आप अपने बारे में बताइए ।

जवाब- मेरा नाम आशीष पाण्डेय है । मूलरूप से यूपी के बाराबंकी के एक गांव का रहने वाला हूं।

सवाल- शुरुआती पढ़ाई-लिखाई कहां से हुई ?

जवाब- यूपी बोर्ड से हाईस्कूल और इंटरमीडियट की पढ़ाई पूरी की। बीसीए में स्नातक किया ।

सवाल- अपना स्टार्टअप शुरु करने का ख्याल कैसे आया ?


जवाब- मैं हमेशा से अपना ही बिजनेस करना चाहता था। क्योंकि मैं आजादपसंद इंसान हूं। लेकिन परिस्थितियां अनुकूल नहीं थीं । IIT में मेरा सिलेक्शन नहीं हुआ तो पहले बीसीए कंपलीट किया उसके बाद एमबीए किया। कोर्स पूरा होते ही Creambell कंपनी में इंटर्नशिप करनी शुरु कर दी जो कि आइसक्रीम बनाने वाली कंपनी है। लेकिन कुछ पारिवारिक समस्याओं के चलते मुझे घर वापस लौटना पड़ा । वापस दिल्ली न जाकर हम सबने यहीं पर अपना बिजनेस शुरु करना उचित समझा । और इस तरह 2011 में www bminds technologies pvt. Ltd. नाम से लखनऊ में अपनी कंपनी शुरु की।

सवाल- आपकी कंपनी का मुख्य काम क्या है ?  कैसे आप दूसरों के बिजनेस को आगे बढ़ाने में मदद करते हैं ?

जवाब- हमारे पास बिजनेस के अनुभवी और ट्रेंड लोगों की एक टीम है । कोई भी इंसान अगर किसी भी तरीके का बिजनेस शुरु करना चाहता है या खुद का स्टार्टअप करना चाहता है लेकिन वो क्फ्यूज है, मसलन इस बिजनेस को करने से क्या फायदा होगा, क्या नुकसान होगा, बिजनेस के लिए पूंजी कैसे जुटाएं, बिजनेस को सही तरीके से शुरु करने का क्या तरीका है, बिजनेस को आगे कैसे बढ़ाएं। इन सारे सवालों का जवाब हमारी टीम के पास है । हमारी टीम न सिर्फ उस इंसान को बेहतर तरीके से कंसल्ट करती है बल्कि उस बिजनेस के लिए स्ट्रेटजी भी बनाती है। जिसके जरिए उस बिजनेस में सफलता के चांसेज बढ़ जाते हैं । बशर्ते उस इंसान में भी काम को लेकर जुनून होना चाहिए और वो हमारे बताए गए स्टेप्स को बाकायदा फॉलो करे।  आज का जमाना डिजिटल का है । मान लिया जाए कोई ई-बिजनेस करना चाहता है तो हमारी टीम उस बिजनेस से संबंधित वेबसाइट बनाने से लेकर, ग्राफिक डिजाइन, वेबसाइट का कंटेंट, बिजनेस को ऑनलाइन कैसे प्रोमोट किया जाए, बेवसाइट का डाटाबेस और इंटरएक्टिव प्रोग्रामिंग जैसे महत्तवपूर्ण बिंदुओं पर काम करती है । तभी आप मार्केट में दूसरी कंपनियों से कंपीट कर पाएंगे

सवाल- इसके अलावा और क्या प्रोजेक्ट चल रहे हैं ?

जवाब- इसके अलावा TheTuitionTeacher.com नाम से हम एक ऑनलाइन वेबसाइट चलाते हैं । जिसका मुख्य मकसद है स्टूडेंट को आसानी से उनके सब्जेक्ट के मुताबिक ट्यूटर प्रोवाइड करना और ट्यूटर को जॉब प्रोवाइड करना। इस वेबसाइट पर जाकर ज़रूरत के मुताबिक कोई भी स्टूडेंट और टीचर अपने आप को रजिस्टर कर सकता है, प्रोफाइल बना सकता है । ये एक सा प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए स्टूडेंट, टीचर और स्टूडेंट के माता-पिता एक दूसरे से आसानी से जुड़ सकते हैं । इस समय लगभग 12,000 होम ट्यूटर की प्रोफाइल हमारे इस पोर्टल पर मौजूद है जो अलग-अलग जगहों पर सेवाएं दे रहे हैं । साथ ही 8,000 से ज्यादा पैरेंट्स इससे लाभान्वित हो रहे हैं लखनऊ के आसपास के इलाकों में यह प्लेटफॉर्म वरदान साबित हो रहा है । स्टूडेंट्स को बस एक क्लिक पर उनकी ज़रूरत के मुताबिक टीचर्स उपलब्ध हैं और टीचर्स को आसानी से पढ़ाने के लिए स्टूडेंट्स मिल जाते हैं

सवाल- आने वाले समय में और क्या प्रोजेक्ट लेकर आने वाले हैं ?

जवाब- बहुत जल्द हम लोग एक सा एप लॉंच करने जा रहे हैं जिसके जरिए लोग अपनी इंग्लिश कम्यूनिकेशन को इंप्रूव कर सकते हैं । इस एप्लीकेशन का नाम है Engvarta और इसकी वेबसाइट है Engvarta.com । सबसे पहले आपको इस एप को इंस्टाल करना होगा । एप को क्लिक करते ही एक इंग्लिश एक्सपर्ट आपसे अगले 15 मिनट तक अंग्रेजी में वार्तालाप करेगा। आपके सारे सवालों का जवाब अंग्रेजी में देगा साथ ही आपको मोटिवेट करेगा । 15 मिनट पूरा होते ही फोन डिसकनेक्ट हो जाएगा । आप ज्यादा बात करना चाहते हैं तो यही प्रक्रिया दोहरा सकते हैं । इस एप को लाने का हमारा मुख्य मकसद हैं जो लोग इंग्लिश तो बोलना चाहते हैं लेकिन उनको इंग्लिश का वातावरण नहीं मिल पाता कि आखिर किस के साथ संवाद किया जाए । इस एप्लीकेशन के जरिए इंग्लिश कम्यूनिकेशन को इंप्रूव करने में बड़ी मदद मिलेगी ।

सवाल- कंपनी को इस मुकाम तक पहुंचाने में शुरुआत में क्या-क्या परेशानियां आयी ?

जवाब- देखिए हर बिजनेस में रिस्क होता है, हर बड़े काम में शुरुआत में दिक्कतें तो आती ही हैं । हमारे साथ भी यही हुआ । शुरूआत में पूंजी की दिक्कत हुई। हमनें और हमारे की-मेंबर्स ने कई महीनों तक बिना सेलरी लिए काम किया लेकिन कर्मचारियों को कभी निराश नहीं किया। उनको मेहनताना समय से दिया ताकि काम प्रभावित न हो । हमारी टीम ने एक दूसरे को हमेशा सपोर्ट किया। सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहे। और हमनें ठान ली थी कि हार नहीं मानेंगे।

सवाल- पांच साल पहले जब कंपनी की शुरुआत हुई तब और अब जब लगातार 
सफलता की सीढ़ियां चढते जा रहे हैं, कैसा महसूस करते हैं ?

जवाब- मैं हमेशा अपने आपको लर्नर मानता हूं। पांच साल पहले भी सीखता था, हां थोड़ा काम करने का तरीका अलग था । आज हमनें एक प्लेटफॉर्म तैयार कर लिया है लेकिन अब उसके आगे की चीजें सीख रहा हूं। और सच बताऊं तो सबसे ज्यादा आत्मसंतुष्टि तब मिलती है जब हमारा कोई क्लाइंट बिजनेस में तरक्की करता है। मेरे लिए इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या होगी कि आज मैं कुछ लोगों को रोजगार दे पा रहा हूं। कंपनी का हर सदस्य मेरे लिए परिवार की तरह है ।

सवाल- अगर कोई आपसे जुड़ना चाहे या फिर बिजनेस से संबंधित आपके कंपनी की सेवाएं लेना चाहे तो कैसे जुड़े ?

जवाब- कोई भी शख्स बिना किसी संकोच के हमारी वेबसाइट W3bminds.com पर जाकर हमारी कंपनी के बारे में पूरी जानकारी ले सकता है। हमसे संपर्क कर सकता है। फेसबुक के जरिए भी हमसे जुड़ सकता है

सवाल- ग्राउंड ज़ीरो के बारे में आप क्या कहेंगे ?

जवाब- यह बहुत ही अच्छी पहल है । जिसके जरिए से लोगों के संघर्ष की कहानियों को लोगों के सामने लाया जा रहा है जिनके बारे में अमूमन बहुत ही कम लोग जानते हैसी स्टोरीज लोगों को ज़रूर इंस्पायर करती हैं और अगर एक भी शख्स इससे इंस्पायर हुआ तो आपका यह कदम सार्थक माना जाएगा । भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

(ग्राउंड ज़ीरो के अगले एपिसोड में पढ़िए मिसाल कायम करने वाले एक और धमाकेदार शख्स का इंटरव्यू, जो होगा हमारे और आपके बीच का )

(अगर आपके पास भी है किसी से शख्स की कहानी जिसने किया है सोचने पर मजबूर। वो आप खुद भी हो सकते हैं, आपका कोई जानने वाला हो सकता हैं, आपका कोई दोस्त या रिश्तेदार भी हो सकता है। तो आप हमें बताइए। हम करेंगे ग्राउंड ज़ीरो से पड़ताल और छापेंगे उसकी मिसालभरी दास्तां। देखेंगे दुनिया उसकी नज़र से। )  

संपर्क-
ई-मेल कीजिए: vdvishaldubey175@gmail.com
    
फॉलो कीजिए:
ब्लॉग-      http://vishaldubeyaka3d.blogspot.in/


Twitter:     https://twitter.com/Dubey3d

फोन कीजिए: +91 8800 777 275 , 7838 927 462